Tuesday, 2 June 2020

इतिहास टेस्ट सीरीज-05



1. सन् 1891 के एज ऑफ कन्सेंट एक्ट के अतर्गत कन्याओं के विवाह को न्यूनतम आयु क्या निर्धारित की गई थी?




... Answer is (B) 12 वर्ष
1891 में वी० एम० मालाबारी के प्रयत्नों से एज ऑफ कन्सेंट एक्ट (सम्मति आयु अधिनियम) पास हुआ, जिसमें 12 वर्ष से कम आय की कन्या के विवाह पर रोक लगा दी गई थी।


2. राष्ट्र में प्रार्थना समाज की स्थापना की प्रेरणा किसने की ?




... Answer is (B) केशव चन्द्र सेन
केशवचन्द्र सेन की प्रेरणा से आत्माराम पाण्डुरंग | ने 1867 में बंबई में प्रार्थना समाज की स्थापना की। इस | समाज के प्रचार-प्रसार में महादेव गोविंद रानाडे ने मुख्य भूमिका निभाई। इस संस्था ने समाज सुधार के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किये।


3. साल्बाई की संधि का मुख्य परिणाम क्या था ?




... Answer is (C) मराठों के साथ बीस वर्ष की शांति
सिंधिया की मध्यस्थता के कारण 1782 में पूना दरबार और अंग्रेजों के बीच साल्बाई की संधि हुई। साल्बाई की संधि ने अंग्रेजी कंपनी को 20 वर्ष तक की शांति प्रदान की।


4. अठारहवीं शताब्दी में बंगाल से निर्यात होने वाली वस्तुओं में प्रमुख निम्न में से कौन सी थी?




... Answer is (C) शोरा
अठारहवीं शताब्दी में बंगाल से निर्यात होने वाली वस्तुओं में प्रमुख वस्तुएं पटसन व शोरा थीं।




5. अंग्रेजों को दीवानी मिलने के समय निम्नलिखित में से बंगाल का नवाब कौन था?




... Answer is (C) मीर जाफर
बक्सर के युद्ध (1764 ई०) के पूर्व ही अंग्रेजों ने मीर कासिम की जगह मीर जाफर को बंगाल का नवाब बना दिया। वह अक्टूबर 1765 तक (मृत्यूपर्यन्त) नवाब रहा। अंग्रेजों को बंगाल की दीवानी 12 अगस्त 1765 को प्राप्त हुई। उस समय मीर जाफर बंगाल का नवाब था।


6. 1581 बंगाल में पंचवर्षीय बन्दोबस्त निम्न में से किसने लागू  किया था?




... Answer is (B) वॉरेन हेस्टिंग्स
बंगाल के गवर्नर वारेन हेस्टिंग्स 1772 में पंचवर्षीय बंदोबस्त शुरू किया। इसके तहत सर्वाधिक बोली लगाने वाले को अगले 5 वर्षों तक लगान वसूली का अधिकार दिया गया। 1777 में इसे समाप्त कर एकवर्षीय बंदोबस्त कर दिया गया।


7. सम्राट जहाँगीर के दरबार में सर टॉमस रो कितने वर्ष तक रहा?




... Answer is (C) 3 वर्ष
ईस्ट इंडिया कम्पनी ने इंग्लैण्ड के सम्राट जेम्स प्रथम के एक योग्य राजदूत सर टामस रो को 1615 ई० में जहांगीर के दरबार में भेजा जो 3 वर्षों (1615-18) तक मुगल दरबार में रहा।


8. विवेकानन्द और थियोसोफिकल सोसाइटी के सुधार सम्बन्धी विचारों में पर्याप्त साम्यता है। निम्न में से कौन सा विचार थियोसोफिकल सोसाइटी के विचारों से मिलता है?




... Answer is (D) उन्होंने लोगों में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान जाग्रत किया
विकेकानन्द और थियोसोफिकल सोसाइटी के सुधार-सम्बन्धी विचारों में पर्याप्त साम्यता है, जिसमें लोगों में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान जागृति करने सम्बन्धी विचार भी सम्मिलित थे।


9. अस्पृश्यता के विरुद्ध पहली बार आवाज उठाने वाले राष्ट्रीय नेता थे?




... Answer is ( D) ज्योतिबा फूले
अस्पृश्य जातियों के लिए आन्दोलन की शुरुआत सर्वप्रथम महाराष्ट्र के ज्योतिबा फूले के नेतृत्व में हुई। उन्होंने 1872 में 'गुलामगीरी' नामक पुस्तक लिखी तथा 1873 में 'सत्यशोधक समाज' की स्थापना की। इस संस्था का उद्देश्य ब्राह्मणों के आडम्बर और उनके अवसरवादी धार्मिक कृत्यों से निम्न जातियों को बचाना था।


10. लार्ड कर्जन ने प्राचीन भारतीय स्मारक सुरक्षा कानून पारित किया। इस कानून ने-




... Answer is (C) राष्ट्रीय स्मारकों की सुरक्षा के लिए लोगों ने राष्ट्रीय चेतना जागृत की
लार्ड कर्जन (1894-99 एवं 1904-05) ने प्राचीन भारतीय स्मारक अधिनियम (1904) पारित कराया. जिसका उदद्देश्य राष्ट्रीय स्मारकों की सुरक्षा के लिए लोगों में राष्ट्रीय चेतना जागृत करना था।


11. 1907 ई. के द्वितीय इण्टरनेशनल की स्टुटग कांग्रेस स्वतंत्र भारत का झण्डा किसने फहराया था?




... Answer is (D) मैडम कामा
भारतीय क्रांति की माता के नाम से विख्यात महाराए के पारसी परिवार में जन्मी मैडम भीका जी कामाने भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हुये अगस्त 1907 में जर्मनी में स्टुटगार्ट में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस के दूसरे सम्मेलन में भाग लेकर भारत का राष्ट्रीय तिरंगा (लाल पीला व हरा रंग का ध्वज) फहराया।


12. राष्ट्रगीत 'वन्देमातरम' का कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा किस कांग्रेस में विरोध किया गया था?




... Answer is (C) काकीनाडा कांगेस
कांग्रेस के 39वें अधिवेशन (काकीनाडा, 1923) में राष्ट्रीय गीत 'वन्देमातरम्' का विरोध किया गया। इस समय मौलाना मोहम्मद अली कांग्रेस अध्यक्ष थे।


13. प्रांतीय स्वायत्तता कब प्रदान की गयी




... Answer is (C) 1935AD
ब्रिटिश शासन द्वारा तैयार अंतिम संवैधानिक प्रस्ताव भारतीय शासन अधिनियम 1935 था। इसमें प्रांतीय स्वायत्तता की स्थापना की गई। इसके द्वारा प्रांतों में दोहरे शासन का अंत किया गया और उन्हें स्वतंत्र प्रशासनिक अधिकार दिये गये।


14. 1909 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा परिवर्तन किया गया ?




... Answer is (A) मुसलमानों के लिए पृथक प्रतिनिधित्व और निर्वाचन मंडल की व्यवस्था थी
1909 के भारत शासन अधिनियम में मुस्लिमों के लिये पृथक प्रतिनिधित्व और निर्वाचन मंडल की व्यवस्था की गई।


15. शिबली नमानी (1914 ई० तक जीवित ) देवबन्द मदरसे के समर्थकों में थे। उनके संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?




... Answer is (C) वे सर सैय्यद अहमद खाँ की अंग्रेजों के प्रति भक्ति को उचित मानते थे
इस्लामी एकता के समर्थक तथा कांग्रेस के आदर्शों के प्रति समर्पित, देवबन्द मदरसों के समर्थक शिबली नुमानी लोकतंत्रवादी होने के साथ-साथ साम्राज्यवाद के विरोधी भी थे।


16. 'हिन्दू और मुस्लिम मैरी दो बेगमें हैं। मुस्लिम मेरी लाडली बेगम है',- यह कथन निम्न में से किसका है?




... Answer is (A) वैमफील्ड फुलर
बंगाल विभाजन (1905) पर पूर्वी बंगाल के लेफ्टिनेंट गवर्नर बैमफील्ड फुलर ने बंगभंग विरोधी आंदोलन से मुसलमानों को दूर रखने तथा राष्ट्रीय आंदोलन में फूट डालने के उद्देश्य से उन्हें (मुसलमानों को) अपनी 'लाडली बेगम' (चहेती पत्नी) की संज्ञा दी।


17. सर सैयद अहमद खाँ महिलाओं के लिए आधुनिक शिक्षा के विरोधी थे। निम्नलिखित में से कौन सा दृष्टिकोण उनसे असम्बद्ध था?




... Answer is (C) वे बहुविवाह को तर्कसंगत मानते थे
सर सैयद अहमद खाँ चाहते थे कि महिलायें कुशल मातायें एवं गृहणियां बनें। वे महिलाओं के पर्दा-प्रथा तथा नौकरी कराने के पक्षधर थे किन्तु वे उनकी आधुनिक शिक्षा के विरोधी थे स्


18. अकाली आन्दोलन से संबंधित विभिन्न घटनाओं को कालक्रम में रखिये-
(i) ननकाना गुरूद्वारा काण्ड
(ii) तोशाखाना गुरूद्वारा काण्ड
(iii)गुरू का बाग संघर्ष




... Answer is (A) (i), (ii) (iii)
ननकाना गुरुद्वारा काण्ड फरवरी, 1921 ई० को, तोशाखाना गुरूद्वारा काण्ड मई, 1921 ई० को तथा गुरू का बाग संघर्ष अगस्त, 1921 ई० में घटित हुआ।


19. राष्ट्रवादियों ने बम्बई के निकट पहली बार गुप्त ट्रांसमीटर का उपयोग किया था-




... Answer is (D) भारत छोड़ो आन्दोलन
भारत छोड़ो आन्दोलन (1942) के समय बम्बई के निकट स्थित केन्द्र से गप्त रूप से कांग्रेस रेडियो का संचालन होता था। राम मनोहर लोहिया नियमित रूप से कांग्रेस रेडियो में बोलते थे। रेडियो ट्रांसमीटर से सर्वप्रथम प्रसारण का कार्य उषा मेहता ने किया।


20. 1857 के विद्रोह के दौरान धार्मिक नेताओं के असंतोष का निम्न में से कौन प्रमुख कारण था-




... Answer is (A) ईसाई धर्म प्रचारकों की बढ़ती गतिविधियाँ

No comments:

Post a Comment

.

LOVE CALCULATOR
+