Sunday, 31 May 2020

इतिहास टेस्ट सीरीज-03



1. मलिक काफूर के दक्षिण अभियान का अति विश्वसनीय वृत्तान्त दिया है ?




... Answer is (A) अमीर खुसरो ने


2. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक हुमायूँ के बारे में सूचना देती है?




... Answer is (A) तारीख-ए-रशीदी


3. निम्नलिखित में किस स्रोत से हमे किस स्रोत से हमें सिन्ध का विस्तृत वृत्तान्त मिलता है?




... Answer is (D) चचनामा


4. संस्कृत स्त्रोतों में संग्रहीत ‘तिब्बत-ए-सिकन्दरी’ का विषय था




... Answer is (B) आयुर्विज्ञान


5. कृष्णदेव राय ने ‘अमुक्त-माल्यद’ की रचना किस भाषा में की थी?




... Answer is (C) तेलुगू


6. संस्कृत कृति ‘हितोपदेश’ का फारसी अनुवाद किया था?




... Answer is (B) ताजुल माली ने


7. मोहम्मद गोरी की भारत विजय तथा नव-स्थापित तुर्की सल्तनत के इतिहास का प्रत्यक्ष विवरण किस ग्रन्थ से मिलता है?




... Answer is (C) तबकात-ए-नासिरी


8. निम्नलिखित में एक शासक ने संस्कृत लेखयुक्त चाँदी के सिक्के प्रचलित किए थे?




... Answer is (A) मोहम्मद गोरी


9. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सही नहीं है?




... Answer is (B) ‘अकबरनामा’ के चौथे खण्ड को ‘आइन-ए-अकबरी’ नाम से जाना जाता है।


10. ‘पार्टीज एण्ड पॉलिटिक् इन मुगल कोर्ट’ के लेखक हैं?




... Answer is (A) सतीश चन्द्र


11. ‘मनुचरितम’ किसने लिखा?




... Answer is (A) पेड्डन्ना


12. राजत्व के सिद्धान्त और प्रशासनिक सिद्धान्तों के संकलन ‘वसैया’ में आप दिल्ली के किस सुल्तान को सम्बद्ध पाते है?




... Answer is (B) बलबन


13. ‘दोस्तूर-ए-वाजिदी’ जो वाजिद अली शाह के काल में पूरा किया गया था, है?




... Answer is (A) प्रशासनिक कानूनों का संग्रह


14. तत्वबोधिनी पत्रिका से कौन संबंधित था?




... Answer is (C) देवेन्द्र नाथ टैगोर
राजा राम मोहन राय की मृत्यु के उपरान्त देवन्द्र नाथ टैगोर ने 1843 में ब्रह्म समाज का नेतृत्व संभाला। उन्होंने 1839 ई० में तत्वबोधिनी सभा की स्थापना की, तथा एक मासिक पत्रिका तत्वबोधिनी भी शरू की।


15. कॉमनवील पत्र से निम्नलिखित में से किसका संबंध था?




... Answer is (B) ऐनी बेसेन्ट
थियोसाफिकल सोसाइटी से सम्बद्ध ऐनी बेसेन्ट ने कॉमनवील तथा न्यू इंडिया दो पत्रों के माध्यम से होमरूल का आंदोलन छेड़ा।


16. सन् 1918 में भारतीय उद्योग आयोग की अलग से निम्नलिखित में से किसने रिपोर्ट प्रस्तुत की थी?




... Answer is (C) आशुतोष मुकर्जी
1918 में भारतीय उद्योग आयोग की अलग से रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले आशुतोष मुकर्जी थे।


17. त्रिपुरी, जहाँ सन् 1939 का विख्यात कांग्रेस अधिवेशन हुआ था, कहाँ स्थित है?




... Answer is (C) मध्य प्रदेश
त्रिपुरी, जबलपुर (म० प्र०) में स्थित है। यहाँ। 1939 में कांग्रेस का अधिवेशन सम्पन्न हुआ था, जिसमें गाँधी जी द्वारा समर्थित उम्मीदवार पट्टाभि सीतारमैया को सुभाष चन्द्र बोस पराजित करके कांग्रेस अध्यक्ष चुने गये। परन्तु कार्यकारिणी के गठन में गाँधीजी के मतभेद पर उन्होंने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया। तदुपरान्त राजेन्द्र प्रसाद को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया।


18. असहयोग आन्दोलन के समय किस नेता ने अपनी अति समृद्ध वकालत छोड़ी थी?




... Answer is (B) मोतीलाल नेहरू
असहयोग आन्दोलन (1920) के समय न्यायालयों के बहिष्कार-सम्बन्धी प्रस्ताव पर मोतीलाल नेहरू ने अपनी अति समृद्ध एवं प्रतिष्ठित वकालत छोड़ दी थी। आंदोलन के समर्थन में डा० राजेन्द्र प्रसाद, राजगोपालाचारी, वल्लभ भाई पटेल, चितरंजन दास, अरुणा आसफ अली तथा जवाहर लाल नेहरू जैसे लोगों ने भी अपनी-अपनी प्रतिष्ठित वकालत छोड दी थी।


19. निम्नलिखित भारतीय नेताओं में से अखिल भारतीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन कभी नहीं बना?




... Answer is (A) बाल गंगाधर तिलक
मोतीलाल नेहरू कांग्रेस के 25वें अधिवेशन (1919, अमृतसर) तथा 44 वें अधिवेशन (1928, कलकत्ता) में कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। गोपाल कृष्ण गोखले 21वें अधिवेशन (1905, बनारस) तथा महात्मा गांधी 40वें अधिवेशन (1924, बेलगाँव) में कांग्रेस अध्यक्ष रहे। बाल गंगाधर तिलक कांग्रेस के अध्यक्ष कभी नहीं रहे।


20. बाबू कुँवर सिंह ने अंग्रेजों के विरुद्ध अपनी अंतिम लड़ाई कब लड़ी?




... Answer is (D) अप्रैल 1858
1857 के विद्रोह के समय बिहार के शाहाबाद | जिले के जगदीशपुर के बाबू कुंवर सिंह प्रमुख क्रान्तिकार | नेता थे। उन्होंने अपनी अंतिम लड़ाई 22 अप्रैल, 1858 को लड़ी। इस लड़ाई में कैप्टन ली ग्रैण्ड के अधीन अंग्रेजों और सिख (संयुक्त) सेना पराजित हुई। युद्ध में बाबू कूँवर सिंह बुरी तरह घायल हो गये। अन्ततः घायलावस्था में 26 अप्रैल, 1858 को उनकी मृत्यु हो गयी।

No comments:

Post a Comment

.

LOVE CALCULATOR
+