Wednesday, 3 June 2020

इतिहास टेस्ट सीरीज-06



1. भगवत्गीता के जनक वासुदेव कृष्ण किस क्षत्रिय कुल से सम्बद्ध थे?




... Answer is (C) सात्वत


2. इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य है?
(i) इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके सम्बन्धों को व्याख्यायित करते हैं।
(ii) सभी प्राकृत भाषा में लिखे गए हैं।
(iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं।
(iv) इनके साक्ष्य अनेक साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।
उत्तर चुनिए




... Answer is (B) (ii) और (iv)


3. इनमें से कौन-सा बौद्ध स्तूप मौलिक रूप से ईंट पर अशोक द्वारा बनाया गया?




... Answer is (A) साँची स्तूप


4. वह कौन-सा मन्त्री था जिसने उत्तराधिकारी की लड़ाई में अशोक की उसके भाइयों के विरुद्ध सहायता की?




... Answer is ( B) राधागुप्त


5. रानी दुर्गावती का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किसके राजघराने से है?




... Answer is ( A) छिंदवाड़ा
रानी दुर्गावती (5 अक्टूबर 1524 – 24 जून 1564) भारत की एक वीरांगना थीं । महोबा के चंदेल राजा सालबाहन की पुत्री थी ।


6. भारतीय इतिहास में हिजरी सन् निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?




... Answer is (C) हजरत मुहम्मद का मक्का से मदीना पलायन से


7. नीचे के युग्मों में एक ओर प्राचीन और मध्य युग के राजाओं के नाम हैं और दूसरी ओर रचित ग्रन्थ हैं। इनमें से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?




... Answer is (B) महेन्द्रवर्मन - मत्तविलासप्रहसन
मत्तविलास प्रहसन एक प्राचीन संस्कृत एकांकी नाटक है। यह सातवीं शताब्दी की शुरुआत में विद्वान राजा महेन्द्रवर्मन प्रथम (571- 630 सीई) द्वारा लिखित दो महान एकांकी नाटकों में से एक है। यह संस्कृत का प्राचीनतम प्रहसन है। यह प्रहसन छोटा होने पर भी बड़ा रोचक है। इसमें मदिरा के नशे में धूत एक कापालिक की मनोदशा का वर्णन है। इस नाटक में धार्मिक आडंम्बरो पर कटाक्ष है । इस नाटक में एक शाक्य भिक्षु है जिसे पूरा विश्वास है कि बुद्ध के पिटक ग्रन्थोंं की मूल प्रति में सुरापान और स्त्री-समागम का समावेश अवश्य रहा होगा। उसे लगता है कि यह वृद्ध बौद्धों का युवा बौद्धों के विरुद्ध रचा हुआ षड्यन्त्र है।


8. अलाउद्दीन खिलजी द्वारा निर्मित 'अलाई दरवाजे' को किस इतिहासकार ने इस्लामी स्थापत्य कला के खजाने का सबसे सुन्दर हीरा' कहा?




... Answer is (B) मार्शल


9. सैयद राजवंश का संस्थापक कौन था?




... Answer is (B) खिज़ खां


10. निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक ने 'सार्वजनिक वितरण प्रणाली' (Public Distribution System) प्रारम्भ की थी?




... Answer is (A) अलाउद्दीन खिलजी ने
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) का अर्थ सस्ती कीमतों पर खाद्य और खाद्यान्न वितरण के प्रबंधन की व्यवस्था करना है।


11. इटली का निकोलोकोण्टी किस राजा के शासनकाल में विजयनगर आया?




... Answer is (D) देवराय-II
इटली का निकोलोकोण्टी देवराय द्वितीय के शासनकाल में विजयनगर साम्राज्य का दौरा किया था. उसने “ट्रेवल्स ऑफ निकोलो कोंटी” नामक पुस्तक में इस यात्रा का वर्णन किया हैl


12. मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित में से किस सन्त का जन्म प्रयाग में हुआ था?




... Answer is (B) रामानन्द का


13. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?




... Answer is (C) महादजी सिंधिया


14. दुर्गादास, जिसे देश के लिए नि:स्वार्थ भक्ति के लिए ठीक ही अमर समझा था, कौन था?




... Answer is (C) राजपूत


15. किस जाट नेता ने अकबर की कब्र को लूटा था?




... Answer is ( A) राजाराम


16. शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन-से नगर में कैद थे?




... Answer is ( B) आगरा




17. इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनंतों के शासनकाल का साक्षी रहा है?




... Answer is (D) अमीर खुसरो
अबुल हसन यमीनुद्दीन अमीर ख़ुसरो (1262-1324) चौदहवीं सदी के लगभग दिल्ली के निकट रहने वाले एक प्रमुख कवि, शायर, गायक और संगीतकार थे। अमीर खुसरो ने 8 सुल्तानों का शासन देखा था। अमीर खुसरो प्रथम मुस्लिम कवि थे जिन्होंने हिंदी शब्दों का खुलकर प्रयोग किया है। वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने हिंदी, हिन्दवी और फारसी में एक साथ लिखा । उन्हे खड़ी बोली के आविष्कार का श्रेय दिया जाता है।


18. औलिया से सम्बन्ध रखता था?




... Answer is (A) चिश्ती सिलसिलाह


19. 'हरिहर' के रूप में शिव की विष्णु के साथ सर्वप्रथम मूर्तियाँ किस काल में बनी?




... Answer is (D) गुप्त काल


20. शिवाजी किसके साथ मिलकर कर्नाटक प्रदेश के बाजीपुर के कुछ भागों को अपने अधीन करने गए?




... Answer is (A) गोलकुंडा के कुतुबशाही के साथ

No comments:

Post a Comment

.

LOVE CALCULATOR
+