Monday 25 May 2020

भारतीय राज्य व्यवस्था टेस्ट सीरीज-01

1. 1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशेष शक्तियां किसको दी गयी थी




... Answer is C) गवर्नर जनरल को
"1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशेष शक्तियां गवर्नर जनरल को दी गयी थी"


2. निम्नांकित में से कौन सा एक भारत शासन अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्त्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?




... Answer is A) देश के लिए लिखित संविधान
भारत शासन अधिनियम, 1935 में देश के लिए लिखित संविधान का उल्लेख नहीं था। भारत के लिए संविधान का सर्वप्रथम उल्लेख क्रिप्स मिशन में किया गया था। अन्य तीनों विकल्प भारत शासन अधिनियम, 1935 में समाहित थे।


3. भारत का संघीय न्यायालय निम्नलिखित में से किस वर्ष में स्थापित किया गया था?




... Answer is B) 1937
भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना 1 अक्टूबर, 1937 को भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत की गई थी। इसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर मौरिस ग्वेयर थे।


4. 'राष्ट्र राज्य' शब्द का अर्थ बतलाइए?




... Answer is D) उपर्युक्त सभी
वह राज्य जिसकी एक निश्चित भौगोलिक सीमा, एक राष्ट्रीय भाषा तथा विशेष जीवन शैली होती है और जो समान कानून संहिता द्वारा नियंत्रित होता है, राष्ट्र राज्य कहलाता है।


5. माई एक्सपेरिमेंट विद टूथ किसकी पुस्तक है?




... Answer is (A) महात्मा गांधी
सत्य के बारे में मेरे प्रयोग" (माई एक्सपेरिमेंट विद टूथ) महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई पुस्तक है।


6. सरकारिया आयोग किसकी समीक्षा करने के लिए गठित किया गया था?




... Answer is (C) संघ और राज्यों के मध्य संबंधों की
संघ और राज्यों के मध्य संबंधों की


7. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत को क्या कहा गया है?




... Answer is (C) a एवं b दोनों
राज्यों का संघ (Union)


8. निम्नलिखित में से कौन से कथन संविधान सभा के विषय में सत्य नहीं हैं ?
1. वह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी ।
2. वह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी ।
3. वह बहुदलीय निकाय थी ।
4. उसने अनेक समितियों के माध्यम से कार्य किया ।
नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए: कूट :




... Answer is (A) 1 और 2
संविधान सभा के गठन के लिए राज्यों की विधान सभाओं का उपयोग निर्वाचक मंडल के रूप में किया गया। अतः संविधान सभा अप्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी। यह निर्वाचन प्रारंभिक (राज्य विधान मंडलों का) स्तर पर वयस्क मताधिकार प्रणाली द्वारा किया गया था। संविधान सभा में अनेक दलों के लोग शामिल थे। इस सभा ने अपने कार्यों का संचालन करने के लिए अनेक समितियों का गठन किया था।


9. 1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद के उप सभापति थे ?




... Answer is (A) जवाहर लाल नेहरू
24 अगस्त, 1946 को अंतरिम राष्ट्रीय सरकार की घोषणा इस व्यवस्था के साथ की गई कि अंतरिम सरकार 2 सितंबर, 1946 को कार्यभार संभालेगी। वायसराय इसमें कार्यपालिका परिषद का पदेन अध्यक्ष था तथा जवाहर लाल नेहरू को उपाध्यक्ष या उप सभापति बनाया गया।


10. केंद्र में द्वैध शासन' किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया ?




... Answer is (C) जवाहर लाल नेहरू
भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत केंद्र में 'द्वैध शासन', एक नए अखिल भारतीय संघ की स्थापना तथा प्रांतों में द्वैध शासन व्यवस्था को समाप्त करने का प्रावधान किया गया (प्रांतों में द्वैध शासन का उपबंध 1919 के अधिनियम द्वारा किया गया था)। केंद्र में द्वैध शासन के तहत संघीय विषयों को दो भागों में बांटा गया आरक्षित (Reserved) और हस्तांतरित विषय (Transferred Subjects)| भारत राज्य सचिव की परिषद को समाप्त कर दिया गया।


11. बी.आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था ?




... Answer is (B) बंबई प्रेसीडेंसी से
1946 में संपन्न संविधान सभा के प्रारंभिक चुनाव में डॉ. भीमराव अम्बेडकर अविभाजित भारत के बंगाल प्रांत के पूर्वी भाग से निर्वाचित हुए थे। बाद में यह क्षेत्र पाकिस्तान में चले जाने के कारण डॉ. अम्बेडकर भारतीय गणराज्य के बंबई प्रेसीडेंसी के पूना संसदीय क्षेत्र से उपचुनाव में निर्वाचित होकर भारतीय संविधान सभा में सम्मिलित हुए। पूना सीट उनके लिए कांग्रेस के एम. आर. जयकर ने त्यागपत्र देकर रिक्त की थी। यद्यपि विकल्प (a) में पश्चिम बंगाल है फिर भी यह अभीष्ट विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि भले ही डॉ. अम्बेडकर पूर्वी बंगाल से प्रथमतः निर्वाचित हुए थे लेकिन अंततः उन्होंने बम्बई प्रेसीडेंसी से निर्वाचित सदस्य के रूप में संविधान सभा में कार्य किया था।


12. पिछड़ा वर्ग आयोग कब गठित किया गया?




... Answer is (A) वर्ष 1953
वर्ष 1953 में काका कालेलकर की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग आयोग गठित किया गया, इस आयोग का मुख्य काम था कि पिछड़े वर्गों की अस्मिता के लिए सामाजिक शैक्षणिक आधार तय किए जा सकें ।


13. संथाल विद्रोह कब हुआ था?




... Answer is (B) वर्ष 1855
1855-1857 का विद्रोह संथालों को अपनी सांस्कृतिक अस्मिता के प्रति जागरूकता की ओर बढ़ने की पहली घटना थी।


14. निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति अल्पसंख्यक जनजाति है?




... Answer is (A) जारवा
अंडमान द्वीप समूह की जारवा, ओंज, ग्रेट अंडमानी, शॉपमैन तथा दक्षिण भारत की टोडा जनजातियां 'अल्पसंख्य' जनजातियां कहलाती हैं ।


15. भारतीय संविधान का कौन-सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है?




... Answer is (A) अनुच्छेद 75
अनुच्छेद 75

No comments:

Post a Comment

.

LOVE CALCULATOR
+