Wednesday 10 June 2020

बाल मनोविज्ञान सीरीज 01

1. बाल विकास से तात्पर्य है?




... Answer is (C) बालक एवं बालिकाओं दोनों का विकास
बाल विकास के अन्तर्गत अबोध बच्चों के लालन-पालन एवं विकास का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है इसमें बालक एवं बालिका दोनों ही समाहित हैं।


2. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार, सभी बालक जन्म के समय समान होते हैं?




... Answer is (B) वाटसन


3. बालकों में राष्ट्रीयता के विकास हेतु शिक्षकों को क्या करना आवश्यक है?




... Answer is (C) विद्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रमों को आयोजित करना चाहिए
बालकों में राष्ट्रीयता के विकास हेतु शिक्षकों द्वारा विद्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रमों को आयोजित करना चाहिए।


4. विकास इनका उत्पाद होता है




... Answer is (C) अधिगम तथा परिपक्वता का
अधिगम तथा परिपक्वता का उत्पाद विकास है।


5. बच्चे के मस्तिष्क का आकार किस आयु में लगभग परिपक्व हो जाता है?




... Answer is (A) 6 वर्ष में
6 वर्ष की आयु में बच्चे के मस्तिष्क का आकार लगभग परिपक्व हो जाता है।


6. शिक्षा शास्त्र एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है। जिसमें-




... Answer is (B) ऐसी विधा जिसमें हर प्रकार की शिक्षण विधि का अध्ययन किया जाता है
अध्यापन विज्ञान विभिन्न प्रकार की शिक्षण कलाओं का वैज्ञानिक अध्ययन है। यह मनोवैज्ञानिक विश्लेषण पर आधारित होता है।


7. "मनोविज्ञान का सिद्धांत" नामक पुस्तक किस मनोवैज्ञानिक द्वारा लिखी गयी? -




... Answer is (B) विलियम जेम्स


8. शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन आवश्यक है




... Answer is (A) उन सभी के लिए जो किसी न किसी रूप से शिक्षण एवं प्रशिक्षण से जुड़े हैं
शिक्षा मनोविज्ञान एक ऐसा वैज्ञानिक अध्ययन है, जिसके द्वारा बच्चे को शिक्षण देने के लिए उसके मस्तिष्क की ग्रहण क्षमता एवं अन्य सहयोगी तथ्यों की जानकारी मिलती है, जिससे कि शिक्षण की प्रक्रिया सफल हो और प्रशिक्षु को तथ्यों का सम्यक बोध हो जाए।


9.निम्न में कौन सी विधि व्यक्तित्व के मूल्यांकन की नहीं है




... Answer is (C) सर्वे परीक्षण


10. प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का पिता किसे कहा जाता है?




... Answer is (B) वुड को
वुड को प्रयोगात्मक मनोविज्ञान के पिता के रूप में जाना जाता है।


11. बच्चे का सबसे पहला शिक्षक कौन होता है।




... Answer is (D) माता


12. बच्चे को चलना सीखने के लिए सबसे पहले कौन सी प्रक्रिया अपनानी पड़ती है?




... Answer is (C) उसको आश्रय देकर खड़ा होने का साहस प्रदान करके चलना सिखाना चाहिए
बच्चे को चलना सिखाने के लिए उसे पहले बड़ा होने का साहस देना होगा, फिर आश्रय/अवलम्बन देकर चलाना होगा।


13. मनोविज्ञान के अंतर्गत किस विचार को “प्रथम बल" की संज्ञा दी जाती है।




... Answer is (A) मनोवैज्ञानिक विश्लेषण
मनोवैज्ञानिक विश्लेषण को मनोविज्ञान में प्रथम बल के नाम से जाना जाता है।


14. शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास दोनों अन्योन्याश्रित होते हैं।




... Answer is (D) शारीरिक अभिवृद्धि के साथ बच्चे का मस्तिष्क भी बढ़ता है अतः उसमें विकास की सम्भावनाएं बढ़ती हैं
शारीरिक विकास के अनुसार ही बच्चे में क्रियाशीलता और कल्पनाशीलता बढ़ती है जो कि एक मनोवैज्ञानिक तथ्य है। अतः दोनों का विकास अन्योन्याश्रित है।


15. बालक और बालिकाओं के विकास की दर अलग-अलग होती है क्योंकि-




... Answer is (A) दोनों का शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रकृति प्रदत्त संरचना के अनुसार समानुपातिक ढंग से होता है
बालक एवं बालिकाओं दोनों की शारीरिक संरचना प्रकृति ने उनकी आवश्यकतानुसार बनाई है। फलतः दोनों का विकास (शारीरिक तथा मानसिक) उसी के अनुसार समानुपातिक ढंग से होता है।

No comments:

Post a Comment

.

LOVE CALCULATOR
+