Monday 8 June 2020

इतिहास टेस्ट सीरीज-10

1. किस चोल शासक ने सबसे पहले भूमि की पैमाइश करायी थी?




... Answer is (A)राजराज प्रथम
चोल शासक राजराज प्रथम ने 1000 ई० में भू-राजस्व के वास्तविक निर्धारण हेतु सर्वप्रथम भूमि का सर्वेक्षण करवाया।


2. किस चोल शासक ने पहली स्वर्ण मुद्रा जारी की थी?




... Answer is (B) राजराज प्रथम
चोल शासक राजराज प्रथम ने प्रथम स्वर्ण मुद्रा जारी की थी।


3. चोल प्रशासन की विशेषता क्या थी?




... Answer is (D) स्वायत्तशासी ग्राम प्रशासन
चोल प्रशासन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता स्वायत्तशासी ग्राम प्रशासन थी। ग्राम सभाओं के तीन प्रकार थे-उर सभा या महासभा तथा नगरम।


4. सिन्धु-घाटी सभ्यता का प्रसिद्ध नगर हड़प्पा स्थित था :




... Answer is (B) रावी नदी के तट पर


5. निम्नलिखित चोल शासकों में किसने श्रीविजय पर आक्रमण किया?




... Answer is (B) राजेन्द्र प्रथम ने
चोल नरेश राजेन्द्र प्रथम की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विजय 1035 में कड़ाराम के श्रीविजय साम्राज्य के विरुद्ध थी। चोल जहाजी बेड़े ने बंगाल की खाड़ी को पारकर श्री विजय नरेश संग्राम कुलोत्तुंगवर्मन को पराजित किया और उसके 12 द्वीपों पर अधिकार कर लिया।


6. महावीर की माता का नाम था :




... Answer is (A) त्रिशला
महावीर की माता त्रिशला, वैशाली की लिच्छवि राजकुमारी थीं तथा उनके पिता सिद्धार्थ जातक या ज्ञातक वंश के क्षत्रिय थे। महावीर का जन्म वैशाली के निकट कुण्डग्राम (वज्जि संघ का गणतन्त्र) में 540 ई.पू॰ में हुआ था तथा इनको 12 वर्ष की गहन तपस्या के पश्चात 'जम्मियग्राम' के निकट 'ऋजुपालिका' नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे ज्ञान (कैवल्य) की प्राप्ति हुई।


7. राजाराम के मृत्युपरान्त उसकी विधवा ताराबाई ने किसके नाम से शासन किया?




... Answer is (A) अपने अल्पायु पुत्र शिवाजी द्वितीय
राजाराम की मृत्यु के उपरान्त उसकी विधवा ताराबाई ने अपने चार वर्षीय अल्पायु पुत्र को शिवाजी द्वितीय के नाम से गद्दी पर बैठाया और संघर्ष जारी रखा। ।


8. राजा जय सिंह ने पुरन्दर के दुर्ग की घेराबंदी क्यों की थी?




... Answer is (D) शिवाजी के क्षेत्रों के मध्य में स्थित था एवं वहीं उनका परिवार व खजाना रखा था
पुरंदर का दुर्ग शिवाजी के क्षेत्रों के मध्य स्थित था तथा वहीं पर उनका परिवार व खजाना रखा था जिसके कारण राजा जयसिंह ने इस दुर्ग की घेराबन्दी की थी।


9. गांधी दर्शन में समाजवाद का विकल्प है।




... Answer is (B) न्यासधारिता (Trusteeship)


10. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक मार्क्स की लिखी हई नहीं है?




... Answer is (C) वेल्थ ऑफ दि नेशन्स
द वेल्थ ऑफ नेशन्स (An Inquiry into the Nature and Causes of the Wealth of Nations) स्कॉटलैण्ड के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एडम स्मिथ की प्रसिद्ध कृति है। इसका प्रथम प्रकाशन 1776 में हुआ था। यह क्लासिअक्ल अर्थशास्त्र की मूलभूत ग्रन्थ है।


11. निम्नलिखित अधिकारी का सम्बन्ध ठगी के दमन से था




... Answer is (B) स्लीमेन
विलियम हेनरी स्लीमेन का संबंध ठगी के अंत से रहा है


12. चार्ल्स गेटकाफ इन दिनों भारत का गवर्नर जनरल रहा




... Answer is (A) 1835-36


13. निम्नलिखित जोड़ियों में से कौन-सी सही सुमेलित नहीं है?




... Answer is (B)तालुकदारी बंदोबस्त - बम्बई


14. रामकृष्ण मिशन के बारे में कौन-सा कथन गलत है?




... Answer is (C) वह मूर्तिपूजा (Worship of images) का निषेध करता था


15. नरम (Moderates) और गरम दल (Extremists) के लोग कांग्रेस के इस अधिवेशन में एक हो गए




... Answer is (D) लखनऊ


16. निम्नलिखित में से कौन खिलाफत समिति में नहीं था?




... Answer is (A)मजहर-उल-हक


17. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?




... Answer is (D) गुन्डुरु रामचन्द्र राव - 'मूक नायक'
डॉ॰ भीमराव आम्बेडकर ने 31 जनवरी 1920 को अपने अख़बार 'मूकनायक' का पहला संस्करण लिखा था


18. निम्नलिखित में से कौन, तृतीय पंचवर्षीय योजना के ऑबजेक्टिव्स ऑफ प्लाण्ट डेवलपमेण्ट' नामक खण्ड का लेखक था?




... Answer is (B) सी डी देशमुख


19. निम्नलिखित में से किसने 20वीं शताब्दी के प्रारम्भ में 'द इकोनॉमिक्स ऑफ इण्डिया' प्रकाशित की?




... Answer is (D) रोमेश चन्द्र दत्त


20. ताराशंकर बंद्योपाध्याय के उपन्यास 'गणदेवता' में निम्न में से किस एक प्रथा का पतन प्रदर्शित किया गया है?




... Answer is (C) जजमानी प्रथा

No comments:

Post a Comment

.

LOVE CALCULATOR
+